top header advertisement
Home - उज्जैन << 14 जनवरी को दशहरा मैदान में पतंग आनन्दोत्सव

14 जनवरी को दशहरा मैदान में पतंग आनन्दोत्सव


 

उज्जैन । मकर संक्रान्ति 14 जनवरी को दशहरा मैदान में पतंग आनन्दोत्सव मनाया जायेगा। इसमें सभी समाज के लोग अपनी वेशभूषाओं में एकत्रित होकर तिल, गुड़ एवं पतंग का आनन्द उठायेंगे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि पोंगल, लोहिड़ी और मकर संक्रान्ति एक ही दिन अलग-अलग समुदायों द्वारा मनाई जाती है, अत: इन समुदायों के प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी पारम्परिक वेशभूषाओं में शामिल होने का आग्रह किया जाये। इस आनन्दोत्सव में ‘स्वच्छ भारत’ का सन्देश देते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाये। प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाला ‘सैर-सपाटा’, जो कि मंगलनाथ क्षेत्र में आयोजित होता है, को मकर संक्रान्ति पर दशहरा मैदान पर आयोजित करने को कहा गया है। इसी के साथ 14 जनवरी से 21 जनवरी तक जिले में ‘आनन्द अभियान’ भी चलाया जायेगा।

      कलेक्टर ने सोमवार को बृहस्पति भवन में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक ली तथा विभिन्न विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे उज्जैन शहर को जोड़ने वाले सभी हाइवे पर सड़क सुरक्षा कांग्रेस द्वारा निर्धारित किये गये सुरक्षा के नियमों का पालन हुआ है या नहीं, इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने मप्र सड़क विकास निगम को निर्देश दिये हैं कि उज्जैन-इन्दौर, उज्जैन-नागदा, उज्जैन-आगर तथा उज्जैन-बड़नगर, उज्जैन-देवास मार्ग पर चिन्हित किये गये एक्सीडेंटल स्पॉट्स पर किस तरह की सुरक्षा की जा सकती है, इस सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाये। कलेक्टर ने इन मार्गों पर लगाये गये संकेतकों की साफ-सफाई और जहां संकेतक नहीं लगे हैं वहां संकेतक लगाने के निर्देश भी दिये हैं।

19 जनवरी को दिव्यांगों का जिला स्तरीय परिचय सम्मेलन

      कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिये हैं कि आगामी 19 जनवरी को दिव्यांगों का जिला स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाये। साथ ही उन्होंने विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किये गये परिचय सम्मेलनों के आधार पर 1039 दिव्यांगों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित करने को कहा है। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, श्री जयन्त जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री अभिषेक दुबे, श्री रजनीश श्रीवास्तव, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply