11 जनवरी को सुबह 6.30 बजे देवास के शिप्रा बैराज से नर्मदा का पानी छोड़ा जायेगा
आसपास के गांवों के किसानों एवं रहवासियों को सतर्क करने के निर्देश
उज्जैन । देवास के शिप्रा बैराज से नर्मदा का पानी 11 जनवरी को छोड़ा जायेगा। यह पानी रामघाट पर संक्रान्ति तक पहुंच जायेगा। 11 जनवरी को सुबह 6.30 बजे शिप्रा बैराज से दो एमसीएम पानी छोड़ा जायेगा। इस हेतु शिप्रा बैराज से लेकर उज्जैन के रामघाट तक बने हुए नौ स्टापडेमों के गेट खोलने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस सिलसिले में एएसपी श्री विजय खत्री को अपने थाना क्षेत्र में एवं एसडीएम उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा को उज्जैन तहसील के शिप्रा किनारे के ग्रामों के रहवासियों को पानी छोड़ने की सूचना डोंडी पिटवाकर करने के निर्देश दिये हैं, ताकि अचानक जलस्तर बढ़ने पर किसी तरह की जनहानि न हो। उल्लेखनीय है कि संक्रान्ति के अवसर पर स्नान हेतु रामघाट पर शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिये शिप्रा बैराज से दो एमसीएम पानी छोड़ा जायेगा। कलेक्टर ने इसी के साथ नगर निगम, जल संसाधन विभाग को पुलिस के साथ 11 एवं 12 जनवरी को शिप्रा नदी पर बने नौ स्टापडेम्स की पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिये हैं, जिससे कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा पानी के प्रवाह के साथ छेड़छाड़ न की जा सके। इस सिलसिले में सोमवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर ने नर्मदा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ इंजीनियरों, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये।