top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के श्रेष्ठ छात्र पुरस्कृत

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के श्रेष्ठ छात्र पुरस्कृत



उज्जैन। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ज्ञान यज्ञ पुस्तक मेले में रविवार
को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2016 का जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण
समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 5वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए जिले
में अलग अलग प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले
विद्यार्थियों को प्रश्सति पत्र, शील्ड, तथा क्रमशः 500, 400, 300 रू. के
नगद पुरूस्कार प्रदान किए गए।
अंबेडकर भवन फ्रीगंज में चल रहे ज्ञान यज्ञ पुस्तक मेले के ज्ञान मंच पर
उज्जैन उपक्षोन के समन्वयक महाकालेश्वर श्रीवास्तव, सभापति सोनू गहलोत, द
इनिसियेटिव सोसायटी के संचालक मोहनसिंह हिंगोले, डॉ. सुशील खंडेलवाल,
अध्यक्ष डॉ. देवाशीष राय ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरूस्कार
वितरित किए। पुरूस्कार वितरण के पूर्व छात्र निर्माता करीब 33
प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों, अध्यापकों को युग साहित्य भेंट कर राष्ट्र
निर्माण में उनकी सेवाओं का सम्मान किया गया। आदित्य बिड़ला उमावि नागदा
को सर्वाधिक 850 विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए तथा शा. उर्दू
हाईस्कूल नलिया बाखाल की प्राचार्या संध्या जोशी को शत प्रतिशत
विद्यार्थियों को शामिल कराने के लिए शील्ड प्रदान की गई। उपस्थित
अतिथियों के साथ नगर के युवा वैज्ञानिक प्राध्यापक मुकेश शिंदे ने
विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की महानता के बारे में बताया। परीक्षा
का वार्षिक प्रतिवेदन परीक्षा के जिला संयोजक नारायण सिंह ने वाचन किया।
संचालन माधुरी सोलंकी ने तथा आभार जिला समन्वयक श्री देवेन्द्र कुमार
श्रीवास्तव ने माना।
यह विद्यार्थी रहे जिले में प्रथम
कक्षा 5 के देवेन्द्र पिता राजेन्द्र शाप्रावि अर्जुनाखेड़ी बड़नगर, कक्षा
6 शिवराजसिंह पिता अर्जुनसिंह चैतन्य कीर्ति प. स्कूल रूपाखेड़ी, कक्षा 7
मिथलेश्वरी पिता राजेन्द्र सिंह सेंटमेरी का. स्कूल महीदपुर रोड, कक्षा 8
यशपाल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह पवार शैल प. स्कूल इंगौरिया बड़नगर, कक्षा
9 आशुतोष पाटीदार पिता छगनलाल पाटीदार, सरस्वती शिशु मंदिर दत्तोतर
(देवास), कक्षा 10, विशाल पिता अंबाराम मालवीय शा. हाई स्कूल पवासा,
कक्षा 11, आरती पिता कैलाश चौधरी सरस्वती वंदना मंदिर पोटलोद, सांवेर,
कक्षा 12, निकिता पिता राजेश चौधरी आलोक उ. मा. वि. विश्वबैंक कालोनी
उजैन तथा सानाखान पिता नसरुद्दीन खान, संत मीरा उ. मा. वि. निजातपुरा
उज्जैन।

Leave a reply