top header advertisement
Home - उज्जैन << साझेदारी करना है तो दुखों करो, खुशियों के दावेदार बहुत हैं

साझेदारी करना है तो दुखों करो, खुशियों के दावेदार बहुत हैं



अभिव्यक्ति मंच से नन्हें बच्चों ने दी प्रस्तुति
उज्जैन। साझेदारी करना है तो किसी के दुखों की करो, खुशियों के दावेदार तो बहुत है।
अभिव्यक्ति मंच से नन्हीं जुबा से कुछ ऐसे नगमे निकले के दर्शक खुद को ताली बजाने से नहीं रोक सके। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार रविवार रात अभिव्यक्ति मंच से मुस्कान, इन्द्राणी पंवार, ख़ुशी बुंदेला, आध्या द्विवेदी, दिलीप शर्मा, शौर्य शम्मी, चन्दन राठौर, कनिका गुप्ता, अनुष्का मलिक, राधिका सिसौदिया, जिया फूलवानी, सुहाना भार्गव, अदिति, प्रसुन्न पंवार आदि ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, वैभव तारे,ओम जायसवाल, पंकज शर्मा, मुकुंद, लक्ष्मण गुप्ता, संतोष तंवर, जितेंद्र कृपलानी, सचिन गौसर, गोपाल काबरा, रमेशसिंह सिसौदिया, सुनील गुप्ता, सुमित शमी, श्रीनाथ चौधरी, साक्षी द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply