300 बालिकाओं ने देखी फिल्म दंगल, कलेक्टर-सांसद ने बढ़ाया हौंसला
उज्जैन @ 300 बालिकाओं ने पीवीआर में फिल्म दंगल देखी। बालिकाओं ने बताया कि ग्रुप में फिल्म देखना अच्छा अनुभव रहा। सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय और कलेक्टर संकेत भोंडवे भी उनके साथ थे। सांसद ने कहा-गरीब और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली और खेल गतिविधियों से जुड़ी बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए फिल्म दिखाई गई।