मिलन समारोह में प्रतियोगिता संपन्न, हुआ पुरस्कार वितरण
उज्जैन @ अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत का 12 वां पारिवारिक मिलन समारोह इंदौर रोड़ स्थित परमेश्वरी गार्डन में हुआ। कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं और कपल्स के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। मिलन समारोह में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। शाम को हाऊजी तथा अंत में लक्की ड्रा एवं पुरस्कार वितरण कियास गया। अध्यक्ष मोहन लाल वासवानी, चेतन वासवानी, दयालदास लालवानी, राजकुमार परसवानी, हेमंत मुलवानी, नारायण नरसिंघानी मौजूद थे।