नीमच की टीम बनी हॉकी चैंपियनशीप विजेता
उज्जैन | हॉकी उज्जैन कॉर्पोरेशन द्वारा हॉकी चैंपियनशीप यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेली गई। इसमें संभाग की 9 टीमों ने भाग लिया। पहला सेमीफाइनल मैच शाजापुर और देवास के बीच हुअा जिसमें शाजापुर विजेता रहा दूसरा सेमीफाइनल ग्वालियर और नीमच के बीच खेला गया जिसमें नीमच विजेता रहा। नीमच और शाजापुर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें नीमच विजेता बना।