ऑल इंडिया कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ ८ जनवरी को लोटि स्कूल में
उज्जैन। फुनाकोशी सोतोकान कराते आर्गनाईजेशन द्वारा ११वीं ऑल इंडिया कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ ८ जनवरी को प्रात: ११ बजे किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के करीब ५०० बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि माननीय सांसद चिंतामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, विधायक श्री मोहन यादव, विधायक सतीश मालवीय, शहर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, म.प्र. कराते एसोसिएशन अध्यक्ष चंदू शिंदे, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एस.पी. मनोहर वर्मा, निगम आयुक्त आशीषसिंह, महिला सशक्तिकरण जिला अधिकारी सिद्दिकीजी होंगे। प्रतियोगिता के लिए टूर्नामेंट कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष रामजी भागवत, उपाध्यक्ष महेन्द्र कटियार, सचिव लॉयन गिरीश जायसवाल, सहसचिव ऋषिराज अरोरा एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौहान हैं। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के लिए मुंबई के ७ डॉन ब्लैक बेल्ट मो. हसन इस्माइल एवं इंदौर के ५ डॉन ब्लैक बेल्ट अशोक सेन, सेकण्ड डॉन ब्लैक बेल्ट सुनील सोनी, कमल सोनी एवं मंगलेश जायसवाल होंगे। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच ज्वलंत शर्मा एवं डॉ. जफर हुसैन होंगे। उक्त जानकारी जिला संस्था अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुल्मीजी ने दी।