रिलीविंग हंगर भूखों को संतृप्त करें कार्यक्रम
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन सुरभि द्वारा रिलीविंग हंगर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के तहत मूकबधिर विद्यालय मालनवासा तथा मानसिक विद्यालय वेद नगर में ५० किलो चावल तथा ५० किलो शकर विद्यार्थियों के उपयोग हेतु प्रदान किए। लायंस क्लब सुरभि द्वारा जुलाई माह से प्रतिमाह विभिन्न जरूरतमंद संस्थाओं में अन्नदान व भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर रीजन चेयर पर्सन ला. जयश्री काले, अध्यक्ष ला. संतोष गुप्ता, सदस्य ला. मीनल जोशी, लॉ. राजरानी सिंहल, ला. सुधा बाहेती, ला. रश्मि बाहेती, ला. रश्मि तपकीरे, ला. संध्या सक्सेना तथा ला. मिथलेश गर्ग उपस्थित रहे। जानकारी सचिव अरुणा दुबे ने दी।