जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जिला अस्पताल परिसर में शिफ्ट होगा
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिला अस्पताल परिसर स्थित पुराने बच्चा वार्ड के भवन का आज निरीक्षण किया तथा भवन के एक हिस्से में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र लगाने के निर्देश दिये। इस परिसर का सौंदर्यीकरण एवं भवन की मरम्मत के लिये कलेक्टर ने उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों के लिये मंच बनाने को भी कहा है। निरीक्षण के दौरान उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास, सिविल सर्जन डॉ.एमएल मालवीय, डॉ.रवीन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.सुनीता परमार, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री महेश पाण्डे, स्नेह संस्था नागदा के श्री पंकज मारू मौजूद थे।