अग्रवाल समाज ने किया अग्रसेन रथ का स्वागत
उज्जैन। 6 जनवरी को इंदौर से शुरू हुई गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नामित राजस्थान यात्रा का अग्रवाल समाज की ओर से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर अग्रवाल जेसीसी द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा पर रवाना हुई ट्रेन को अग्रसेन रथ नाम दिया गया है वहीं तीन दिन की इस यात्रा में उज्जैन से भी समाज के लोग शामिल हुए।
मीडिया प्रभारी अजीत मंगलम के अनुसार इंदौर केन्द्रीय महासभा द्वारा एक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से समाज के 400 से अधिक व्यक्तियों को संपूर्ण राजस्थान यात्रा हेतु दल रवाना हुआ। जिसका उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर जेसीस के सैकड़ों सदस्यों द्वारा ढोल, ताशे, फूल मालाओं से स्वागत किया। उज्जैन से भी 50 से अधिक व्यक्ति यात्रा में शामिल हुए। संस्था के महेश मित्तल, राजेश अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, मुकेश हरभजनका, अनिल गर्ग, नीलम मित्तल, कविता मंगलम, संध्या अग्रवाल, निकीता गर्ग, रेखा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, लता अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थीं।