top header advertisement
Home - उज्जैन << हम बुक सेलर नहीं, क्रांति के बीज बो रहे हैं

हम बुक सेलर नहीं, क्रांति के बीज बो रहे हैं



गायत्री परिवार के विराट पुस्तक मेले के शुभारंभ अवसर पर बोले मध्यझोन समन्वयक
उज्जैन। हम उपदेशक नहीं, संदेश वाहक हैं। गुरूजी का संदेश पुस्तकों के माध्यम से दे रहे हैं। हम बुक सेलर भी नहीं हैं, हम क्रांति के बीज बो रहे हैं।
उक्त बात शांतिकुंज हरिद्वार से आए मध्यझोन समन्वयक विष्णु भाई पंड्या ने गायत्री परिवार द्वारा आयोजित विराट पुस्तक मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। डॉ. शशिकांत शास्त्री के अनुसार फ्रीगंज स्थित आंबेडकर मंगल भवन में प्रारंभ हुए 10 दिवसीय पुस्तक मेले के शुभारंभ समारोह में विशेष अतिथि के रूप में संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर, धर्मरक्षा मंच प्रदेश अध्यक्ष गोपालकृष्ण जोशी, प्राचार्य अल्पाईन कॉलेज मनीष जैन, उज्जैन उपझोन प्रभारी महाकालेश्वर श्रीवास्तव, इंदौर के प्रभारी पुरूषोत्तम दुबे उपस्थित थे। गायत्री परिवार के देवेन्द्र जोशी के अनुसार 15 जनवरी तक चलने वाले पुस्तक मेले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वेदों तथा पुराणों के भाष्यकार, विचार क्रांति के जनक, युग निर्माण योजना के प्रेरक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित 4 हजार से अधिक पुस्तकों की व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण की विषय वस्तु पर प्रबुध्द वर्ग, युवा वर्ग, महिला वर्ग से सीधा संवाद, गोष्ठी, परिचर्चा, कार्यशाला के माध्यम से पुस्तक मेले में संपन्न होंगे।

Leave a reply