top header advertisement
Home - उज्जैन << टीबी के मरीजों को राशन वितरित

टीबी के मरीजों को राशन वितरित


उज्जैन @ टीबी के एमडीआर और एक्सडीआर श्रेणी अंतर्गत आने वाले गंभीर मरीजों को डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाय) संस्था की ओर से न्यूट्रिशियन डाइट के रूप में राशन वितरित किया गया। जिला क्षय चिकित्सालय में डीटीओ डॉ. पी माहेश्वरी, डॉ. महेश नागर के साथ संस्था के संभागीय प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शुभम ओझा ने मरीजों को राशन का बॉक्स भेंट किए। ओझा ने बताया इस राशन में आटा, चावल, चना, मूंग, मसूर दाल, गुड़, राजमा व मंूगफली दी गई। 

Leave a reply