अमरेन्द्र को बिदाई, वर्मा को सिटी एएएसपी का चार्ज
उज्जैन @ एएसपी सिटी अमरेंद्र सिंह को शुक्रवार को रिलीव कर दिया गया। उनके स्थान पर अब आईपीएस विनायक वर्मा को सिटी का चार्ज दिया गया है। अमरेंद्र सिंह का तबादला एएसपी इंदौर के लिए हुआ था। पुलिस कंट्रोल रूम में विदाई समारोह आयोजित हुआ।