top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीओ ने 5 अवैध बसों को पकड़ा, 41 हजार का जुर्माना वसूला

आरटीओ ने 5 अवैध बसों को पकड़ा, 41 हजार का जुर्माना वसूला


उज्जैन | आरटीओ ने आगर रोड से पांच यात्री बसें जब्त की है। इसके अलावा तीन स्कूल बसों पर चालानी कार्रवाई की है। कुल मिलाकर 14 वाहनों पर कार्रवाई की और 41 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला। आगर रोड पर कार्रवाई की सूचना मिलते ही बस संचालकों ने रूट बदल दिया। कई बसें देवासगेट बस स्टैंड से आगे नहीं बढ़ी। कुछ संचालकों ने फ्रीगंज ओवरब्रिज से होकर जीरो पाइंट ओवरब्रिज से घुमाकर बसें चलाई। कार्रवाई में आरटीओ मनोज तेहनगुरिया के साथ यातायात डीएसपी आरएस ठाकुर भी मौजूद थे। 

Leave a reply