13वीं जम्परोप प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी कर्नाटक रवाना
उज्जैन। 8 से 10 जनवरी तक कर्नाटक में होने वाली 13वीं जूनियर जम्प रोप प्रतियोगिता के लिए शहर के 35 बालक-बालिका रवाना हुए।
मुकुंद झाला के अनुसार टीम में फैज पटेल, जयसिंह सिसौदिया, आदर्श, वैदास, कबीर, रिदम, गौरव, भूपेन्द्र, जूबीन, लाउत्स, दुष्यंत, आयुषी, परम, सार्थक, अजय, मिहिका, श्रुति, जूही, अनवीक्षा, दिशा, अलवीना, अली, अलफैज, अनुराग, तनवीर, आयुष, चिरांग, सौहेल, कुलदीप, दुष्यंत, इमरान, श्याम, अंजली, तरूशी एवं सौम्या अग्रवाल शामिल हैं। टीम का नेतृत्व पूर्वा झाला द्वारा किया जाएगा। टीम के रवाना होने से पूर्व अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन आनंद पंड्या, संचालक संदीप जोशी ने खिलाड़ियों को बेस्ट ऑफ लक कहा।