top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरू गोविंदसिंघ महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर हुआ ‘अमृत संचार’

गुरू गोविंदसिंघ महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर हुआ ‘अमृत संचार’



उज्जैन। गुरू गोविंदसिंघ महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर दूधतलाई स्थित गुरूद्वारे पर ‘अमृत संचार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें गुरूबाणी कीर्तन एवं कथा विचार के साथ 8 दिनों तक हुए आयोजन में श्रेष्ठ आए बच्चों तथा प्रतियोगियों का सम्मान किया गया। वहीं वरिष्ठों का भी सम्मान हुआ। 
जत्थेदार सुरेन्द्रसिंह अरोरा एवं संयोजक इकबालसिंह गांधी के अनुसार सिख समाज द्वारा गुरू गोविंद सिंघ महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित महोत्सव का समापन गुरूवार को दूधतलाई गुरूद्वारे पर हुआ। गुरूद्वारा में प्रातः 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिबजी की समाप्ति हुई। 9.30 बजे निशान साहिब की सेवा हुई तथा प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक ज्ञानी महलसिंघ, मनदीप कौर खालसा, निर्मलसिंघ, बीबी मनदीप कौर खालसा द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं कथा विचार प्रस्तुत किया गया। दोपहर 2 बजे अमृत संचार का आयोजन हुआ। रात 9 बजे से रात के दीवान कार्यक्रम में ज्ञानी महलसिंघ, निर्मल सिंघ, मनदीप कौर द्वारा गुरबाणी कीरतन एवं कथा विचार का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सतबीर कालरा, चरणजीतसिंह सन्नी, ऋषिराज अरोरा, चरणसिंह गिल, गुरूद्वारा अध्यक्षगण गुरदीपसिंघ जुनेजा, चरणजीतसिंघ कालरा, पुरूषोत्तमसिंघ चावला, महेन्द्रसिंघ विग, मस्तानसिंघ छाबड़ा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply