top header advertisement
Home - उज्जैन << पूर्व पार्षद भारतीय की पुण्यतिथि पर आज अन्नदान

पूर्व पार्षद भारतीय की पुण्यतिथि पर आज अन्नदान



उज्जैन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद स्व. कन्हैयालाल भारतीय की पांचवीं पुण्यतिथि 9 जनवरी को महावीर भोजनालय देवासगेट बस स्टैंड के उपर अन्नदान किया जाएगा। 
संयोजक श्याम भारतीय ने बताया कि प्रातः 10 बजे स्व. कन्हैयालाल भारतीय के निवास पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि एवं श्रध्दांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर कमल चौहान, देवेन्द्र पुरोहित, भूपेन्द्र भूतड़ा, सुदर्शन सोनी, विनोद कन्नौजिया, मंगेश भुंजाड़े, शकेब कुरैशी, लोकेश भारतीय उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे देवासगेट पर अन्नदान कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में ग्राम उंडासा के सरपंच मनोज मालवीय, जनपद पंचायत अध्यक्ष राहुल जाट आदि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रेमसागर छात्रावास के दिव्यांग 51 बच्चे भोजन ग्रहण करेंगे। 

 

Leave a reply