top header advertisement
Home - उज्जैन << छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में आज कलेक्टोरेट का घेराव करेगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में आज कलेक्टोरेट का घेराव करेगी कांग्रेस



रायपुर । नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में कलेक्टोरेट का घेराव किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने घेराव को सफल बनाने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्षों को दी है।

बघेल ने बताया कि गुरुवार को सभी जिलों में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचेंगे। पार्टी ने जिलों को 33 सेक्टर और सेक्टर को 12 जोन में बांटा है। हर जोन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से एक-एक समन्वयक भेजा गया है। उनके मार्गदर्शन में जिला अध्यक्षों ने घेराव की तैयारी की है।

 

Leave a reply