top header advertisement
Home - उज्जैन << अभिरंग नाट्यगृह में का से कहू का मंचन, दर्शकों की बटोरी दाद

अभिरंग नाट्यगृह में का से कहू का मंचन, दर्शकों की बटोरी दाद


उज्जैन @ अभिरंग नाट्यगृह में गुरुवार शाम नारी की संवेदनाओं को दर्शाते नाटक का से कहुं (ए लेटर टू अ चाइल्ड नेवेर बॉर्न) का मंचन हुआ। मप्र नाट्य विद्यालय भोपाल के अध्ययन अनुदान योजना के अंतर्गत अनवरत थियेटर की इस प्रस्तुति में निर्देशन एवं अभिनय ऋचा तिवारी ने किया। नाटक में स्त्री विमर्श के मुद्दों पर केंद्रित कहानी को एक अकेली आैर आजाद स्त्री के नजरिये से दिखाया गया।

Leave a reply