12 सू्त्रीय मांगों को लेकर अध्यापकों का धरना, रैली निकाली
Ujjain @ शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर अध्यापक संवर्ग ने टावर पर तीन घंटे सभा कर प्रदर्शन किया। साथ ही संविलियन के लिए आंदोलन का संकल्प लेते हुए टावर से रैली निकाली। पुलिस कंट्रोल रूम पर अध्यापकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
संविलियन की मुख्य मांग को लेकर वर्ष 2017 को अध्यापक संकल्प वर्ष मना रहे हैं। इसी क्रम में अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले टावर चौक पर अध्यापकों की संकल्प सभा की। जिलेभर से आए अध्यापक संवर्ग को शेख मोहम्मद हनीफ, डॉ. कैलाश बारोड़, दिनेश शास्त्री, दिग्विजय सिंह चौहान, सुषमा खेमसरा, मनोहर दांगी, अनिल परमार, चंद्रभान सिंह, अजय सिंह दोहरे, गजेंद्र सूर्यवंशी, पूरालाल बियान्जा, धर्मेंद्र पंड्या आदि ने संबोधित किया। सभा के बाद अध्यापकों को शपथ दिलाई गई। कंट्रोल रूम तक रैली निकाली। कंट्रोल रूम पर नायाब तहसीलदार शेखर चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षा विभाग में संविलियन के अलावा छठवें वेतनमान की विसंगति को दूर कर विसंगति रहित गणना पत्रक जारी करने, स्वैच्छिक स्थानांतरण नीति लागू करने, अध्यापक संवर्ग की महिलाओं को चाइल्ड केयर लीव का लाभ देने, गुरुजी की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से मान्य करने, वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति प्राचार्यों के पद पर बगैर परीक्षा लिए करने सहित 12 मांगें शासन के समक्ष रखी गई हैं।