नागझिरी के पंप से चार हजार लीटर पेट्रोल जब्त
उज्जैन @ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अमले ने नागझिरी स्थित सैफी पेट्रोल पंप जांच में बगैर अनुमति के चार हजार लीटर स्पीड पेट्रोल का अवैध संग्रहण पाया। जिला आपूर्ति अधिकारी आरके वायकर ने बताया यह पेट्रोल भूमिगत टैंक स्थापित कर संग्रहित किया था।