top header advertisement
Home - उज्जैन << कुमार विश्वास नाईट के साथ ठहाका सम्मेलन ११ जनवरी को

कुमार विश्वास नाईट के साथ ठहाका सम्मेलन ११ जनवरी को


उज्जैन। विश्व हास्य दिवस ११ जनवरी पर सत्रहवें अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का आयोजन फ्रींगज स्थित ग्राण्ड होटल परिसर में सायं ७ बजे से किया जायेगा। यह आयोजन पूर्व की तरह इस वर्ष भी सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा। ठहाका मंच के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिवर्षानुसार विश्व हास्य दिवस पर भव्य अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का आयोजन ठहाका मंच द्वारा किया जा रहा है।

       परम्परानुसार गधे को गुलाब जामुन खिलाकर ठहाका की शुरुआत की जायेगी। वर्ष भर जनचर्चा का केंद्र बिन्दु रहे जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं पत्रकारों को खसकाश्री, उजबकश्री, बजरबट्टू जैसी उपाधियों से कलंकित किया जायेगा एवं इन पर ठहाका अदालत में रोचक मुकदमें चलाये जायेंगे। ठहाका २०१७ में ठहाका प्रेमियों की विशेष मांग पर सर्वाधिक लोकप्रिय डॉ. कुमार विश्वास को आमंत्रित किया गया है एवं वे एक लम्बे अरसे के बाद उज्जैन आ रहे है।

       डॉ. कुमार विश्वास ठहाका में विशेष तैयारी के साथ आ रहे है, इस बार ठहाका की शाम ''कुमार विश्वास के नामÓÓ होगी तथा प्रमुख आकर्षण कुमार विश्वास नाईट का आयोजन भी होगा जिसमें फिल्म अभिनेता एवं अभिनेत्रियों के साथ हास्य जगत की कई जानी मानी शख्सियत भी शामिल होकर ठहाका प्रेमियों को गुदगुदयेंगे।

 

कुमार विश्वास नाईट के प्रमुख कलाकार निम्नानुसार है:-

मेघा अठोत्रा, फिल्म अभिनेत्री- मराठी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री मेघा अठोत्रा पिछले १० वर्षो से बालीवुड में सक्रिय है। अब तक इन्होंने १५० से अधिक फिल्मों में काम किया है तथा फिल्म के साथ-साथ ये रंगमंच एवं टीवी पर भी छाई हुई है। देश विदेश में ५०० से अधिक स्टेज शो कर चुकी है।

 

कुलदीप दुबे, हास्य कलाकार- देश दुनिया के जाने माने स्टेण्डअप कॉमेडियन है। टेलिविजन के सर्वाधिक चर्चित लाफ्टर शो 'द ग्रेट इण्डियन लाफ्टर चैलेंजÓ के आप चैम्पियन रहे है। सोनी टीवी पर प्रसारित 'कॉमेडी सर्कराÓ के विजेता भी आप रहे हैं। हास्य की दुनिया में कुलदीप दुबे एक जाना माना नाम है।


जॉनी बैरागी, हास्य कवि- आप देश विदेश में लोकप्रिय हास्य कवि है तथा आपने अब तक हजारों कवि सम्मेलनों में हास्य पर अपनी एक अद्भुत छाप छोड़ी है। आपकी लोकप्रियता भारत के बाहर भी काफी है अब तक आपने ओमान, दुबई, अमेरिका सहित कई देशो में स्टेज शो किए है। कॉरपोरेट जगत में भी आपका नाम अव्वल है।

 

किशोर भानुशाली (जूनियर देवानंद), फिल्म अभिनेता - आमिर खान की चर्चित फिल्म दिल से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले आप जूनियर देवानंद के रूप में काफी चर्चित है। आपके द्वारा कई फिल्मों में काम किया जाकर अपनी उपस्थिति को दर्शकों के बीच दर्ज करवाया है। वर्तमान में आप टेलिविजन में लोकप्रिय धारावाहिक ''भाभीजी घर पर हैÓÓ में पुलिस कमीशनर की भूमिका में नजर आ रहे है।

Leave a reply