सहकारिता विभाग में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु उपायुक्त जायसवाल पुरस्कृत
उज्जैन। सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक सहकारिता म.प्र. द्वारा उज्जैन एवं देवास के सहकारिता विभाग, जिला सहकारी बैंकों, मार्केट, जिला भूमि विकास बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक का आयोजन उज्जैन में किया गया। जिसमें सहकारिता आयुक्त कवीन्द्र कियावत ने प्रदेश के सहकारिता
विभाग में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर उपायुक्त डॉ. मनोज जायसवाल को पुरस्कृत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिला सहकारी संघ के प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी ने बताया कि म.प्र. के सहकारिता आयुक्त कविन्द्र कियावत द्वारा जिले के किसानों को 100 प्रतिशत सहकारी समितियों के सदस्य बनाने, सहकारिता के माध्यम से दिये जा रहे 0 प्रतिशत कृषि ऋण एवं मुख्यमंत्री कृषि ऋण योजना जिसमें खाद तथा बीज पर 10 प्रतिशत या 10 हजार रूपये अधिकतम के अनुदान का लाभ समस्त कृषक सदस्यों को दिया जाना सुनिश्चित करें साथ ही जिन किसानों के केसीसी नहीं बने हों उसे तुरंत बनाया जाए। आने वाले रबी सीजन में सहकारी संस्थाओं केमाध्यम से शासकीय एजेंसी के रूप में गेहूं उपार्जन की तैयारी करने तथा समस्त सहकारी संस्थाओं के ऋण की एंट्री उपार्जन के पोर्टल पर 21 जनवरी से 21 फरवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कियावत ने कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के लिये एकमुश्त समझौता योजना का लाभ फरवरी 2017 तक लेने तथा जिन किसानों ने उक्त बैंक में अपनी भूमि रहन रखकर ऋण प्राप्त किया किंतु बिना लोन पटाए जिन्होंने जमीन बेच दी उनके विरूध्द एफआईआर दर्ज करायी जाए। साथ ही जिन सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन ड्यू हो गए हैं उन्हें 15 फरवरी तक कराने के प्रयास करें एवं जो सहकारी संस्थाएं अकार्यशील हैं तथा सहकारी अधिनियम के प्रावधान अनुसार समय पर निर्वाचन एवं ऑडिट नहीं करवा रही हैं उन्हें तुरंत परिसमापन में डाला जाए जो संस्थाएं पूर्व से ही परिसमापन में है उनके पंजीयन तुरंत निरस्त किये जाएं। जिन संस्थाओं द्वारा ईपोर्टल पर अपनी संस्था की जानकारी अपडेट नहीं की हो वह तुरंत करवायी जाए। इस अवसर पर अपर आयुक्त भोपाल जे.पी. गुप्ता, संयुक्त आयुक्त वी.पी. मारण, उपायुक्त डॉ. मनोज जायसवाल, उपायुक्त देवास आईसीडीपी मुकेश जैन, जिला बैंकों के प्रबंधक डी.आर. सरेठिया, आलोक जैन, सहायक आयुक्त वर्षा श्रीवास, दुग्ध संघ महाप्रबंधक माहेश्वरी, मार्केट के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश हेडाउ, एलडीबी के वी.के. जैन, आरपी व्यास सहित दोनों जिले के सहकारिता विभाग एवं जिला बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे