मुख्यमंत्री से दिव्यांगों ने की शहर एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने की मांग
14 जनवरी को समर्थ सेवा संस्था द्वारा आयोजित दिव्यांगों के कार्यक्रमों
में पधारने हेतु मुख्यमंत्री को निमंत्रण
उज्जैन। समर्थ सेवा संस्थान के बैनर तले शहर के दिव्यांगांं ने
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से 14 जनवरी को शहर एवं जिला स्तरीय
कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री से इस आयोजन में
शामिल होने का भी आग्रह किया।
संस्था के सहसचिव आनंद पुरोहित ने बताया कि समर्थ सेवा संस्था द्वारा
विगत 5 वर्षों से मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी पर प्रतिवर्ष दिव्यांग
बंधुओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति, खेलकूद, पतंगबाजी एवं बौध्दिक का आयोजन
रखा जाता है एवं इसमें विजेता को पुरस्कार वितरण किया जाता है। शासन के
द्वारा इस वर्ष 14 जनवरी से आनंद महोत्सव प्रारंभ किया जा रहा है। इसलिए
संस्था ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रदेश में होने वाले इस आयोजन के शुभारंभ
के लिए आमंत्रित किया। साथ ही शहर एवं जिला स्तरीय दिव्यांगों के
कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को भव्य
पैमाने पर आयोजित करने का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम में समयानुसार आने
का निर्णय लेने का कहा। संस्था की ओर से संस्था सचिव विट्ठल नागर, सरोज
अग्रवाल एवं संस्था के दिव्यांग सदस्य विक्रम चंद्रवंशी, परमानंद, रानू
शर्मा, रीना सेंगर, रवि बुनकर, जितेन्द्र मालवीय, गायत्री चौहान, वंदना
धवन, बबीता, प्रमोद मोबिया, राजकुमार दोहरे, रेखा पुरी, विजेता,
रानीसिंह, गोवर्धन, महेश, इकबाल, मुन्ना, नरेन्द्र आदि उपस्थित थे।