प्रगतिशील बैरवा महासभा के परिचय सम्मेलन हेतु मुख्यमंत्री को आमंत्रण
उज्जैन। इंदौर में 8 जनवरी को प्रगतिशील बैरवा महासभा द्वारा आयोजित होने वाले अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने हेतु मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से आग्रह किया गया। प्रगति बैरवा महासभा के संगठन मंत्री मनोज लोदवाल के नेतृत्व में मिले समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 31 दिसंबर से 9 दिनी उत्सव का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। इसी आयोजन के तहत उक्त परिचय होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री चौहान को आमंत्रित किया गया जिस पर उन्होंने समय होने पर उपस्थित होने का आश्वासन दिया।