शासकीय अवकाश से विवि की आज परीक्षाएं स्थगित
उज्जैन @ विक्रम यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी को होने वाली विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आज गुरु गोविंद सिंह का जन्मदिवस होने के कारण शासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया है, जिसके कारण यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें बीएससी तृतीय सेमेस्टर, बीकॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर, बीए ऑनर्स प्रथम सेमेस्टर, बीए अॉनर्स तृतीय सेमेस्टर, बीएससी ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर, बीबीए ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर, बीसीए तृतीय सेमेस्टर आैर बीएससी एमएलटी (बीएमएलटी) की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम शामिल है।