उर्स पर मदीना मस्जिद पर पेश की चादर
उज्जैन @ हजरत मौलाना मौलवी याकूब अली खान मियांजी के 109वें उर्स मुबारक मौके पर केडी गेट स्थित मदीना मस्जिद में चादर पेश की गई। जमातुल कुरैशी नौजवान कमेटी अध्यक्ष गुलरेज कुरैशी ने बताया रात 9 बजे तकरीर का आयोजन हुआ। इसमें रामपुर के मुफ्ती मोहम्मद जबीउल्लाह ने बायान फरमाए।