गुरू गोविंदसिंह ने पूरी मानवता का कल्याण किया था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन आगमन पर दीं शुभकामनाएं
उज्जैन । गुरू गोविंदसिंह ने पूरी मानवता का कल्याण किया था। उन्होंने सत्य एवं न्याय के लिये संघर्ष किया था। हम सब उन्हें आत्मा से नमन करते हैं तथा संकल्प लेते हैं कि उनके बताए सच्चाई तथा न्याय के पथ पर चलेंगे। इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें स्मरण करने के लिए 05 जनवरी को स्थानीय अवकाश भी घोषित किया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को उनके उज्जैन भ्रमण से वापसी के दौरान उज्जैन दताना-मताना विमानतल पर ये विचार प्रकट किए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामण मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री सतीश मालवीय, श्री अनिल फिरोजिया, श्री मुकेश पण्ड्या, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री बाबूलाल जैन, श्री इकबाल सिंह, श्री श्याम बंसल, श्री विशाल राजौरिया, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, आईजी श्री व्ही.मधुकुमार, डी.आई जी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एसपी श्री एमएस वर्मा आदि मौजूद थे।
‘उज्जैन-फतेहाबाद के लिए आपकी तिथि चाहिए’
मुख्यमंत्री श्री चौहान को जब सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय ने स्मरण कराया कि बहुप्रतीक्षित उज्जैन-फतेहाबाद रेलवे लाइन का शीघ्र भूमिपूजन किया जाना है, तब मुख्यमंत्री ने तुरन्त केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु को मोबाइल लगाकर अनुरोध किया कि वे इसके भूमिपूजन के लिए अपनी तिथि दें। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि वे स्वयं एक अच्छी तिथि निर्धारित कर लें।
सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने बताया कि उज्जैन-फतेहाबाद रेलवे लाइन की तिथि निर्धारित होते ही शीघ्र ही भूमिपूजन किया जाएगा तथा इसका कार्य भी द्रुत गति से पूर्ण कराया जाएगा। इससे उज्जैन रेलवे की दृष्टि से और अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगा। आगामी फरवरी माह में इसके भूमिपूजन की संभावना है।