पटवारी व सरपंच द्वारा पट्टा नहीं देने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
पटवारी, सरपंच व मंत्री को पैसे नहीं देने पर गलत रिपोर्ट बनाने का आरोप
उज्जैन। ग्राम राजोटा में निवास कर रही गीताबाई पति छितूलाल, धापूबाई पति गोगाराम, लक्ष्मीबाई पति गंगाराम तीनों निवासी ग्राम राजोटा ने ग्राम के सरपंच एवं पटवारी को वर्ष २०११ से कलेक्टर व तहसीलदार को पट्टे के लिए आवेदन दिया है। परन्तु आज तक इन्हें किसी भी प्रकार का पट्टा नहीं मिला है। उक्त महिलाओं के पड़ोस में रहने वालों को पटवारी एवं सरपंच और मंत्री की मिलीभगत से पैसे लेकर पट्टा आवंटित किया गया है। साथ ही इन महिलाओं की पटवारी श्रीमती जयाश्री एवं सरपंच भरत व मंत्री को पैसे नहीं देने पर गलत रिपोर्ट पेश करके इन लोगों का पट्टा निरस्त करवा दिया गया तथा इसका लेखा जोखा बर्खास्त पटवारी जयाश्री द्वारा किया गया। इस अव्यवस्था को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रशिक्षण संवाद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश खोड़े ने २ जनवरी को नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ३ जनवरी को कलेक्टर संकेत भोंडवे को भी श्री खोड़े ने पट्टे की माँग को लेकर व इस संबंध में उचित कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं से संबंधित बातचीत की श्री खोड़े के पास वीडियो रिकॉर्डिंग है।