दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
उज्जैन @ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10.15 पर भोपाल से रवाना होकर 10.45 पर दताना हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर दोपहर 12.30 पर सिवनी के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री पुलिस कम्युनिटी हॉल में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से लाभान्वित 51 बच्चों तथा कॉक्लियर इम्प्लांट करवा चुके पांच बच्चों तथा कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए चयनित 37 बच्चों से मिलेंगे तथा उनके साथ कुछ समय बिताएंगे। संयुक्त कलेक्टर एसएस रावत ने बताया कार्यक्रम की थीम जन्म दिवस रखी गई है तथा कार्यक्रम का नाम संवाद-शुभाषीश रखा गया है।