दशहरा मैदान पर सहज योग शिविर, बाल गायक ने दी प्रस्तुति
उज्जैन @ सहज योग के नए साधकों के लिए दो दिनी ध्यान शिविर दशहरा मैदान जीडीसी रोड स्थित गार्डन में शुरू हुआ। पहले दिन हैदराबाद के भजन गायक बाल सुब्रह्मण्यम ने प्रस्तुति दी। आज भी सुबह 8 से 9 बजे तक ध्यान शिविर लगा।