रैली निकालकर किया पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि का विरोध
उज्जैन @ माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह के नेतृत्व में पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसजनों ने बैठक कर रैली निकाली तथा शहीद पार्क पर पीएम का पुतला जलाया। आंदोलन में योगेश शर्मा, भरत पोरवाल, अरुण रोचवानी, संजय ठाकुर, देवव्रत यादव आदि मौजूद थे।