top header advertisement
Home - उज्जैन << माझी समाज का परिचय सम्मेलन ८ जनवरी २०१७ को कार्यक्रम की सफलता के लिये हुआ बैठक का आयोजन

माझी समाज का परिचय सम्मेलन ८ जनवरी २०१७ को कार्यक्रम की सफलता के लिये हुआ बैठक का आयोजन



उज्जैन-माझी आदिवासी पंचायती समाज के तत्वाधान में ८ जनवरी २०१७ रविवार को २९वां विशाल अखिल भारतीय नि:शुल्क परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ का आयोजन स्थानीय प्रेमछाया परिसर, उज्जैन में किया जा रहा है।
जिसमें नगर ही नहीं वरन् अन्य प्रदेशों से भी समाजजन शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएगें। रविवार को एक बैठक समाज की धर्मशाला पर आयोजित की गई। जिसमें समितिया बनाकर सभी को प्रभार सौंपे गये। कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न हो इस हेतु समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे खेमचंद रायकार, मीना रायकार, गोपाल रायकार, रामचरण रायकार, दयाराम रायकार, अजय पारिया, सोमेश रायकार, राजू रायकार आदि समाजजनों ने कार्यक्रम को सफल बनने के लिये अपने सुझाव दिये और परिचय सम्मेलन के साथ ही कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, वरिष्ठ समाजसेवियों, दानदाताओं, निषाद अवार्ड तथा लक्की ड्रा निकालकर समाज के बालक-बालिकाओं को सम्मानित करनें का सर्वानुमति निर्णय लिया गया।

Leave a reply