कोर्ट परिसर में वकीलों का हंगामा, गाडियों की हवा निकालने का कर रहे विरोध
उज्जैन @ कोर्ट परिसर में आज वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकीलों का आरोप है कि डीजे साहब के आदेश पर हमारे वाहनों की हवा निकाली गई है। जो की गलत है।
मंगलवार सुबह न्यायालय परिसर में खड़े वकीलों के वाहनों की अचानक पुलिस जवानों ने हवा निकाल दी। घटना के बाद जब वकीलों को मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने पहले जानकारी जुटाई। वकीलों को पता चला कि डीजे साहब के आदेश पर वकीलों के वाहनों की हवा निकाली गई। जिसके बाद वकीलों ने न्यायालय परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया। वकीलों ने डीजे साहब के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। न्यायालय में रखे बेरिकेड को भी फेंक दिया गया। जिसके बाद भारी पुलिस बल कोर्ट परिसर में तैनात हो गया है।