ई-दक्ष केन्द्र उज्जैन में सीपीसीटी का प्रशिक्षण
उज्जैन । ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में दक्षता लाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (सीपीसीटी) का विशेष प्रशिक्षण आगामी 5 जनवरी से जिला पंचायत परिसर में स्थित ई-दक्ष केन्द्र में प्रारम्भ किया जायेगा। उज्जैन जिले के इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीयन करा सकते हैं। वर्तमान में 22 स्थान हैं। उम्मीदवार का चयन ‘पहले आओ-पहले पाओ’ पद्धति से होगा। प्रशिक्षणार्थियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त बैच भी प्रारम्भ किया जायेगा। मेपआईटी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी की तैयारी कर रहे चयनित विद्यार्थियों को ई-दक्ष केन्द्र द्वारा 30 घंटे का सशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण शुल्क एक हजार रूपये प्रति प्रशिक्षणार्थी निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि उम्मीदवार अपना पंजीयन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में लेखापाल से करवा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये ई-दक्ष केन्द्र उज्जैन या दूरभाष क्रमांक 0735-2536541 से सम्पर्क कर सकते हैं।