सिंहस्थ निर्माण कार्यों को ऑनलाइन मैनेजमेंट साफ्टवेयर में फीड करने के निर्देश
उज्जैन। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सिंहस्थ के दौरान निर्मित की गई चल-अचल सम्पत्तियों का विवरण निर्माण कार्यों के मैनेजमेंट के लिये तैयार किये गये साफ्टवेयर में फीड करें। साथ ही इन निर्माण कार्यों के फोटो भी अपलोड किये जायें। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को रेवेन्यू रिकार्ड में इन्द्राज कराने के लिये भी कहा है। बैठक में मैनेजमेंट साफ्टवेयर की जानकारी उपायुक्त श्री एसएन मिश्रा द्वारा दी गई। उन्होंने साफ्टवेयर में यह बात भी फीड करने को कहा है कि कोई निर्माण कार्य अधूरा है तो उसको पूर्ण करने में अथवा मरम्मत योग्य है तो ठीक करने में कितनी धनराशि की आवश्यकता होगी। इस साफ्टवेयर में अभी तक 491 निर्माण कार्य ऑनलाइन किये जा चुके हैं। साफ्टवेयर द्वारा निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग सुगम होगी।