प्रोफेशनल कोर्सेस सहित कई पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा शुरू
Ujjain @ विक्रम यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल कोर्सेस सहित कुछ अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गईं। यूनिवर्सिटी परिक्षेत्र के सभी शासकीय और निजी कॉलेजों में यह परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में सुमन मानविकी भवन और भौतिकी अध्ययनशाला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की सख्त चैकिंग भी की गई। दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे की शिफ्ट में बीए (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर में हिंदी विषय का पहला पेपर हुआ। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर नकल प्रकरण बनने की कोई सूचना नहीं है।