197 वार्डों में से 99 वार्ड खुले में शौच से मुक्त कलेक्टर ने नगरउदय अभियान की समीक्षा की
उज्जैन । उज्जैन जिले के नगरीय निकायों में नगरउदय अभियान का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है तथा द्वितीय चरण 3 जनवरी से प्रारम्भ होगा। प्रथम चरण में 92 दलों द्वारा मोहल्ला समितियों से चर्चा की गई, रथ का भ्रमण करवाया गया, वार्ड सभाएं कहां आयोजित होना है स्थान चयनित किये गये तथा 280 संवाद स्थल का भी चयन कर लिया गया है। साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों के 197 वार्डों में से 99 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं। यह जानकारी नगरउदय अभियान की समीक्षा के दौरान दी गई। नगरउदय अभियान की समीक्षा कलेकटर श्री संकेत भोंडवे ने की।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि नगरउदय अभियान में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की सभी शिकायतें दूर कर दी जायें तथा पांच प्रमुख बिन्दु, जिनमें वार्डों को खुले में शौच से मुक्त करना, शिक्षा उपकर से एकत्रित राशि से स्कूलों में शौचालय की मरम्मत करना तथा पानी की व्यवस्था करना, स्कूलों में बाउंड्री वाल निर्माण, खेल ग्राउण्ड बनाया जाना, श्रमिकों को प्रसूति सहायता का लाभ दिलवाना तथा सामाजिक न्याय विभाग के पेंशनरों का कैम्प लगाकर उनको योजना का लाभ दिलाया जाना शामिल है, पर द्वितीय चरण में जोर दिया जाये। उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से यह प्रमाण-पत्र लिया जाये कि उनके क्षेत्र में प्रसूति सहायता का कोई भी प्रकरण शेष नहीं है। इसी तरह श्रमिकों के कैम्प लगाकर उनको पेंशन, मृत्यु सहायता एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, श्री जयन्त जोशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री केके रावत, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री अभिषेक दुबे, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री भविष्य खोबरागड़े एवं उपायुक्त नगर निगम श्री मनोज पाठक सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।