top header advertisement
Home - उज्जैन << परिक्रमा करते हुए आज सूरज के सबसे नजदीक पहुंच जाएगी धरती

परिक्रमा करते हुए आज सूरज के सबसे नजदीक पहुंच जाएगी धरती


Ujjain @ खगोलीय घटनाक्रम में 3 जनवरी का दिन भी खास रहेगा क्योंकि इस दिन पृथ्वी अंडाकार परिक्रमा करती हुई सूर्य के सबसे नजदीक पहुंच जाएगी। इन दोनों ग्रहों की निकटतम दूरी 14 करोड़ 70 लाख किलोमीटर रहेगी। शीत ऋतु में वर्ष में एक बार यह स्थिति बनने से ठंड की तीव्रता कुछ कम होगी। 

       विशेषज्ञों के मुताबिक पृथ्वी सहित सौरमंडल के सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं। ये ग्रह अंडाकार कक्षा में परिक्रमा करते हुए कभी सूर्य के अधिक नजदीक आ जाते हैं तो कभी बहुत दूर चले जाते हैं। इसी कड़ी में 3 जनवरी को पृथ्वी सूर्य के सर्वाधिक नजदीक आएगी। पृथ्वी और सूर्य के बीच की निकटतम दूरी 14 करोड़ 70 लाख किमी रहेगी यानी पृथ्वी 50 लाख किमी सूर्य के अधिक पास आ जाएगी क्योंकि 4 जुलाई को पृथ्वी और सूर्य के बीच की अधिकतम दूरी 15 करोड़ 20 लाख किमी रहती है। इधर अधिक निकट होने पर सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति अधिक हो जाती है। लिहाजा अपनी कक्षा में पृथ्वी की परिक्रमा करने की गति भी 4428 किमी/घंटा अधिक तेज हो जाती है। पृथ्वी और सूर्य की निकटता से उत्तरी गोलार्द्ध (जहां भारत देश स्थित है) में ठंड 7 प्रतिशत कम पड़ती है। 

Leave a reply