top header advertisement
Home - उज्जैन << धूलागढ़ में दलित हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आज मौन रैली

धूलागढ़ में दलित हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आज मौन रैली



चिकित्सक, शिक्षक, अभिभाषक, व्यापारी, महिलाएं होंगी रैली में शामिल-अंबेडकर प्रतिमा पर देंगे ज्ञापन
उज्जैन। बंगाल की राजधानी कोलकाता से मात्र 30 किलोमीटर दूर धूलागढ़ कस्बे में दलित हिंदुओं की हत्या और उन पर अत्याचार के विरोध में उज्जैन की संस्था हम हिंदुस्तानी विरोध करने जा रही है। आज 3 जनवरी को शाम 6 बजे मौन रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा।
संयोजक डॉ. सुशील खंडेलवाल के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व धूलागढ़ में दलित हिंदू समुदाय के दर्जनों घरों को दंगाइयों ने जला दिया और लोगों को बर्बरतापूर्वक पीटा। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और संपत्ति लूट ली गई। बावजूद इसके बंगाल सरकार ने नागरिकों की रक्षा का अपना राजधर्म नहीं निभाया। बंगाल की सरकार ने छुपाया, वहां की मीडिया ने छुपाया और कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ। अब, उज्जैन शहर के चिकित्सक, शिक्षक, अभिभाषक, व्यापारी, महिलाएं और आम जन आज 3 जनवरी शाम 6 बजे शहीद पार्क से मौन रैली निकालेंगे। रैली के पश्चात प्रदर्शनकारी संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर बंगाल में दलित हिंदुओं की रक्षा और संविधान के पालन हेतु बंगाल सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करेंगे। तत्पश्चात ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बंगाल के राज्यपाल से मांग की जाएगी कि केंद्र और बंगाल सरकार संविधान में दिए गए हर इंसान की रक्षा करने का वचन निभाए! हम हिंदुस्तानी समूह ने हर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय से मौन रैली में शामिल होने की अपील की है।

 

Leave a reply