संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच
उज्जैन। माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दाव पेंच दिखाए।
क्रीड़ा अधिकारी सुरेश देसवाली ने बताया कि संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार उपस्थित थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़ ने की। प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम में उज्जैन के अखिलेश चौधरी ने प्रथम, 61 में सचिन चौधरी ने, 65 में राजा पटेल ने, 70 में मोहन प्रजापत, 74 में राम चौहान, 86 में दिनेश चौधरी, 97 में देवास के भावेश बावले ने, 125 किलोग्राम में नीमच के विकास बाड़ोला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला खिलाड़ियों में 48 किलोग्राम वजन में उज्जैन की प्रियांशी राठौर प्रथम रहीं। 53 किलोग्राम में देवास की शुभांगी जबोरे प्रथम, 55 में देवास की माधुरी चौधरी, 58 में मंदसौर की चांदनी सेनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार क्रीड़ा समिति अध्यक्ष डॉ. विक्रम वर्मा ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. महेन्द्र जैन, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. बी.एस. अखंड, डॉ. जी.एल. खांगोड़े, रामभैया यादव, वरिष्ठ्र क्रीड़ा अधिकारी डॉ. शरद नागर आदि उपस्थित थे।