पर्यावरण संरक्षण हेतु बांटी कपड़े की थैलियां, पेम्पलेट
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन सुरभि द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2017
नववर्ष के प्रथम दिन खाक चौक मंगलनाथ रोड़ पर पेम्पलेट्स वितरण किये तथा
पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया।
पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष डॉ. विमल गर्ग ने लोगों को स्वच्छता एवं
पोलीथीन के उपयोग से पर्यावरण को होने वाली हानियों के बारे में बताया।
शहर को स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण रहित बनाने का संकल्प दिलवाया। क्लब
अध्यक्ष डॉ. संतोष गुप्ता, सुधा बाहेती, मीनल जोशी, मिथलेश गर्ग, अनीत
तोमर, संध्या सक्सेना तथा माणिक फर्वे उपस्थित थीं। क्लब सचिव डॉ. अरूणा
दुबे के अनुसार पर्यावरण संरक्षण समिति सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग
प्रदान किया।