top header advertisement
Home - उज्जैन << तैयबी स्कूल में लगी प्रदर्शनी

तैयबी स्कूल में लगी प्रदर्शनी


 

उज्जैन।  सैयदना साहब के जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तैयबी स्कूल के  छात्र-छात्राओं द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बच्चों की परवरिश से लेकर इंसान अपनी जिंदगी कैसे बसर करे और अपनी सोच को बदले। नकारात्मक सोच को त्यागे इस पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया गया था। प्रदर्शनी में समाज के लोगों को कैसे उत्थान हो, घर की साफ सफाई, बच्चों के साथ माँ बाप अपना समय व्यतित करें। बच्चों के जीवन को माँ बाप कैसे मजबूत बनाये उस सोच को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास प्रदर्शनी के किया गया था। जीवन में पानी का बहुत महत्त्व है इस बारे में स्वच्छ पीने का पानी जिसके कारण बीमारियों से निजात मिलती है । शुध्द पानी का इस्तेमाल हो। परिवार एक साथ मिलकर खाना खाये खान पान पर ध्यान दे। धार्मिक आयोजनों में बढचढकर हिस्सा ले। नमाज, कुरआन पाक पत्रढने के साथ साथ खेलकूद में भी पूरी रूचि रखे। फिजुल समय व्यतीत न करें। प्रदर्शनी में दर्शाया गया। उक्त जानकारी जुजर पीठावाला ने दी।

Leave a reply