top header advertisement
Home - उज्जैन << बोहरा समाज में नि:शुल्क पौधों का वितरण

बोहरा समाज में नि:शुल्क पौधों का वितरण


 

उज्जैन। बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउश) के 73वें जन्मोत्सव के अंतर्गत बोहरा समाज द्वारा सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैयदना साहब की मंशा है कि हर एक समाज के घर में कम से कम एक पौधा रोपे। इसी के मद्देनजर उज्जैन में आमिल साहब अबीअली भाईसाहब के नेतृत्व में करीब 400 से 500 परिवार के मकानों में पौधे लगाये गये। जिससे हरियाली को बत्रढावा मिलेगा। भारत के प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत अभियान' को मजबूती प्रदान होगी। जनाब हमज़ा भाई साहब ने बताया कि सैयदना साहब की मंशानुसार समाजजन जो कार्य कर रहे है, मकसद एक ही है कि देश खुशहाल रहे, देश में हरियाली रहे और स्वच्छ भारत हो। हरियाली का यह अभियान सिर्फ भारत देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में जहाँ कहीं भी बोहरा समाज के अलावा भी लोग रहते हैं, वे अपने घर में एक पौधा अवश्य लगाये। इस अवसर पर आमिल साहब ने समाज के लोगों को नि:शुल्क पौधे भी वितरित किये गये। उक्त जानकारी देते हुए अंजुमने वजीही के सचिव मुल्ला हसनभाई नवाब ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम समाज के हर घर में किया जाएगा ताकि हरियाली को बढावा मिल सके और हमारा उज्जैन शहर ग्रीन उज्जैन-क्लीन उज्जैन बन सके.

Leave a reply