नागझिरी उद्योगपुरी में स्टील कारखाने में लगी आग
उज्जैन @ नागझिरी उद्योगपुरी स्थित शिवशक्ति स्टील कारखाने में आग लग गई। छुट्टी के कारण कारखाना बंद था। कारखाना मालिक गिरधारी पाल ने बताया कोयले के ढेर में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।