तीन दिवसीय मास्टर क्लासेस ध्यान सत्र आज से
उज्जैन @ आंतरिक शक्ति को बेहतर और जाग्रत करने के लिए मास्टर क्लासेस 2 जनवरी से शुरू होगी। आध्यात्मिक मार्गदर्शक कमलेश डी. पटेल की वेब आधारित मास्टर क्लासेस 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए है। आयोजन चार जनवरी तक रोज सुबह 8.30 से 10 बजे तक चिमनगंज मंडी परिसर स्थित गणेश मंदिर के पास खंडेलवाल इंडस्ट्रीज परिसर और शाम 5.30 से 7 बजे तक ऋषिनगर स्थित संस्कार भवन में होगा।