top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक आज

शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक आज


उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा बड़े नोटों की बंदी के फैसले से किसान, आम जनता, फेरी वाले, गरीब, पेंशनर, मजदूर, छोटे व्यवसायी, सब्जी विक्रेता, ऑटो चालक सबसे ज्यादा परेशानी का सामना कर रहे हैं और अपनी पीड़ा तक नहीं बता पा रहे हैं।
इस संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 6 जनवरी को देशव्यापी आंदोलन किया जाना है। इसके संबंध में चर्चा हेतु शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी भवन क्षीरसागर में 2 जनवरी सोमवार को दोपहर १२ बजे आवश्यक बैठक रखी गई है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा एवं जिलाध्यक्ष जयसिंह दरबार ने कांग्रेस के वरिष्ठजन, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, कांग्रेस सेवादल, यूथ कांग्रेस से अपील की है कि सभी अपने कार्यकर्ताओं सहित बैठक में सम्मिलित होकर बैठक को सफल बनाएं। यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता पुरुषोत्तम नागराज ने दी।

Leave a reply