राष्ट्रकवि सरलजी की जयंती मनाई
उज्जैन। सरल काव्यांजलि संस्था द्वारा अमर शहीदों के चारण श्रीकृष्ण 'सरल जी की ११वीं जयंती मनाई गई। यह जानकारी देते हुए संस्था के एडव्होकेट हरदयालसिंह ठाकुर ने बताय कि नववर्ष की पहली सुबह को आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री डॉ. पुष्पा चौरसिया ने की एवं माननवीय अतिथि वरिष्ठ कवि श्री परमानंद शर्मा 'अमन थे। जीडीसी रोड स्थित सरलजी की प्रतिमा पर अतिथियों एवं उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सरलजी श्री प्रदीप सरल, संस्था अध्यक्ष श्री नितिन पोल, सचिव डॉ. संजय नगर, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश रावल 'सुशील, संतोष सुपेकर, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, अशोक वक्त, नारायण मेघवानी, विजयसिंह गेहलोत, गौरीशंकर उपाध्याय 'उदय, विजय गोपी, कमल चौहान, महेश सोनी आदि ने सरल जी पर अपना उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र देवधरे दर्पण ने किया।