top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरू गोविंदसिंघ के 350वें प्रकाश पर्व पर जलाए 350 दीप

गुरू गोविंदसिंघ के 350वें प्रकाश पर्व पर जलाए 350 दीप


उज्जैन। दशम गुरू गुरू गोविंदसिंघजी महाराज के 350वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहीद पार्क पर ‘‘गुरू मानिओ ग्रंथ’’ का आयोजन किया गया जिसमें 350 दीप प्रज्जवलित किये गये। जिसमें गुरूबाणी के रचनाकारों के प्रति शब्द-कीर्तन द्वारा सांगीतिक आदरांजलि प्रस्तुत की गई। साथ ही विभिन्न धर्म, समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सद्भावना का महादीप प्रज्जवलित कर एक विशाल ज्योति यात्रा निकाली गई। 

कार्यक्रम संयोजक इकबालसिंह गांधी एवं जत्थेदार सुरेन्द्रसिंघ अरोरा के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री पारस जैन उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत, कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, गुरदीपसिंघ भाटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर अम्बेडकर पीठ के आचार्य शैलेन्द्र पाराशर द्वारा विशेष वक्तव्य दिया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया। चरणजीतसिंह तथा सतबीर कालरा ने के अनुसार ज्योति यात्रा शहीद पार्क से प्रारंभ होकर गुरूद्वारा फ्रीगंज तक पहुंची जिसमें हजारों समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरूद्वारा अध्यक्षगण गुरदीपसिंघ जुनेजा, चरणजीतसिंघ कालरा, पुरूषोत्तमसिंघ चावला, महेन्द्रसिंघ विग, मस्तानसिंह छाबड़ा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply